फतेह लाइव रिपोर्टर
पिछले दिनों झारखंड मुक्ति मोर्चा उत्तरी मऊभंडार पंचायत के टुमानडूंगरी के नेता रामनाथ करवा का बीमारी के कारण निधन हो गया था. झारखंड मुक्ति मोर्चा के पदाधिकारी उनके परिवार के साथ मिले थे और उनकी सारी बातों को मंत्री रामदास सोरेन के समक्ष रखा. आज यानी रविवार को उनके श्राद्धकर्म में मंत्री ने प्रखंड कमेटी द्वारा उनके घर पर सहयोग पहुंचवाया जिसमें प्रखंड अध्यक्ष वकील हेंब्रम, श्रमिक संघ अध्यक्ष काजल डान, जुझार सोरेन, बादल किसको, दुलाराम टुडू, कमल दास, प्रताप दास मोंटू माहली आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : घाटशिला कॉलेज में मनाई गई स्वामी विवेकानंद की जयंती