फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड सिख को-ऑर्डिनेशन कमिटी की एक बैठक मानगो में कमेटी के सीनियर एडवाइजर सरदार अवतार सिंह भाटिया के निवास स्थान पर रविवार को हुई. इसमें तय हुआ की झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन झारखंड सिख को-ऑर्डिनेशन कमेटी के पदाधिकारीगण के साथ टेल्को गुरुद्वारा साहब, जहां से नगर कीर्तन की शुरुआत होगी, माथा टेक कर गुरु महाराज का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे.
इस बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला कार्यकारिणी के सदस्य अवतार सिंह संधू, पूर्व प्रधान सरदार जसवीर सिंह पदरी, वरीय उपाध्यक्ष सरदार दलवीर सिंह दल्ली, महासचिव सरदार बलजीत सिंह, सरदार गुरदेव सिंह, सरदार सतपाल सिंह सत्ता, सीनियर उपाध्यक्ष सरदार तरसेम सिंह, मानगो गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व प्रधान और झारखंड सिख को-ऑर्डिनेशन कमेटी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सरदार इंदर सिंह इंदर, सरदार चरणजीत सिंह, सरदार जसबीर सिंह, सरदार गुरजीत सिंह भाटिया, सरदार भूपेंद्र सिंह, सरदार सतबीर सिंह, सरदार रमनदीप सिंह आदि अनेक लोग शामिल हुए.
इस पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा तय करते हुए इंद्र सिंह इंद्र द्वारा टाटा वर्कर्स यूनियन के प्रेसिडेंट और टेल्को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व प्रधान सरदार गुरमीत सिंह तोते से बात की गई और उन्हें पूरे प्रोग्राम से अवगत कराया. मंत्री रामदास सोरेन ठीक सुबह 10:45 पर गुरुद्वारा साहब में माथा टेखेंगे और टाटा मोटर गेट तक गुरु महाराज की सवारी के पीछे चलेंगे. बैठक में मंत्री को आमंत्रित किए जाने हेतु गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टेल्को के प्रति आभार प्रकट किया गया.