- छठ पूजा की व्यवस्थाओं पर दिए नगर निगम अधिकारियों को दिशा-निर्देश
फतेह लाइव, रिपोर्टर
चैती छठ पूजा को लेकर झारखंड सरकार के नगर विकास मंत्री सुदीवय कुमार ने गिरिडीह के मुख्य छठ घाट अरगाघाट का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने घाट पर छठ पूजा की तैयारियों और व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की. मंत्री ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ताकि पूजा विधिपूर्वक और सुरक्षित रूप से संपन्न हो सके. मंत्री के साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष संजय सिंह, नगर अध्यक्ष रॉकी सिंह, अभय कुमार सिंह, अजय कांत झा आदि नेता भी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : अनुमंडल पदाधिकारी शताब्दी मजूमदार ने दी ईद की मुबारकबाद
इसके अलावा नगर निगम गिरिडीह के पदाधिकारी और कर्मी भी इस मौके पर उपस्थित थे, जिन्होंने व्यवस्था को लेकर मंत्री को जानकारी दी. गौरतलब है कि आज से नहाए खाए के साथ चैती छठ पूजा की शुरुआत हो चुकी है. इस पावन अवसर पर मंत्री ने यह सुनिश्चित करने के लिए घाट का दौरा किया कि छठ पूजा में किसी प्रकार की कोई कमी न रहे और श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो.