- ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति में सुधार के निर्देश
- गोमिया विधानसभा में बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए सख्त निर्देश
- अधिकारियों को दी गई कार्य प्राथमिकताएं
फतेह लाइव, रिपोर्टर
झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता तथा मद्य निषेध विभाग मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने तेनुघाट में विद्युत विभाग के महाप्रबंधक और अन्य अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई. मंत्री ने गोमिया विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में प्राथमिकता के आधार पर बिजली आपूर्ति बहाल करने का निर्देश दिया और कहा कि उनके कार्यकाल में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मंत्री ने कहा कि गोमिया विधानसभा अंतर्गत कथारा में टी आर डब्ल्यू (ट्रांसफार्मर रिपेयर वर्कशॉप) बनाया जाएगा, जिससे सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को ट्रांसफार्मर खराब होने पर बोकारो और धनबाद जाने जैसी परेशानी से राहत मिलेगी. यह कदम ग्रामीणों के लिए अत्यधिक सहूलियत साबित होगा.
इसे भी पढ़ें : Dhanbad : पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रही हिंसा के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद का धरना प्रदर्शन
मंत्री ने अधिकारियों को दिया ठोस दिशा निर्देश
मंत्री ने तेनुघाट टूरिस्ट कांप्लेक्स में विद्युत विभाग के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ, महाप्रबंधक एवं मुख्य अभियंता विद्युत आपूर्ति धनबाद अशोक कुमार सिन्हा, अधीक्षण अभियंता विद्युत प्रमंडल चास डी. के. सिंह, और अन्य अधिकारियों ने हिस्सा लिया. बैठक में गर्मी के मौसम को देखते हुए जर्जर बिजली तार और पोल को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए, ताकि लोगों को बेहतर बिजली आपूर्ति मिल सके. मंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि जिस गांव में ट्रांसफार्मर खराब हो और लोगों को कई महीनों से बिजली न मिल रही हो, वहां प्राथमिकता से विद्युत आपूर्ति बहाल की जाए.
इसे भी पढ़ें : Dhanbad : डॉक्टर स्वरूप चौधरी ने आपातकालीन रक्तदान कर महिला मरीज की मदद की
मंत्री ने बिजली पोल और तार को दुरुस्त करने की दिए निर्देश
मंत्री ने बिजली विभाग को जर्जर पोल और तारों की शीघ्र मरम्मत करने का आदेश दिया और कहा कि बिजली की चपेट में आकर मवेशियों की मृत्यु होने पर मुआवजे की प्रक्रिया में हो रही देरी पर नाराजगी जताई. उन्होंने मुआवजे का वितरण तेज़ी से करने के निर्देश दिए. इसके अलावा, मंत्री ने गोमिया प्रखंड में आंगनवाड़ी केंद्रों में सेविकाओं और सहायिकाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए और पेटरवार प्रखंड में पशुधन योजना के तहत शेड निर्माण के लिए परिसंपत्तियों का वितरण किया. साथ ही, सड़क दुर्घटना में मारे गए तीन व्यक्तियों के परिवारों को भी मुआवजा प्रदान किया. बैठक में पेटरवार प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष महतो, अंचल अधिकारी अशोक राम, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.