फतेह लाइव, रिपोर्टर.


गुरुद्वारा साहिब सोनारी में मंगलवार को स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता के भ्राता गुड्डू गुप्ता के कर कमलों द्वारा सोनारी गुरुद्वारा की चहारदीवारी का शिलान्यास किया गया. इस दौरान मंत्री के कई सहयोगी जिनमें बब्बन शुक्ला, प्रभात ठाकुर आदि शामिल हुए. आश्वासन दिया गया कि यह कार्य 17 जनवरी 2024 गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के पहले पूर्ण कर लिया जाएगा.
अंत में धन्यवाद ज्ञापन मुख्य सेवादार सरदार तारा सिंह द्वारा किया गया. मौके पर काफ़ी संख्या में संगत उपस्थित थी. कार्यक्रम को सफल बनाने में हरजीत सिंह विर्दी, रविंदर सिंह रवि, शमशेर सिंह सोही, अमरजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, अजीत सिंह, सुदर्शन वसन, हरिंदर सिंह बेदी, राजेंद्र सिंह, सतबीर सिंह सत्ते, कश्मीर सिंह, एवं कई ने सहयोग किया.