• दशरथ गागराई व नितिश कुमार सिंह ने गांव के विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर दिया जोर
  • विकास योजनाओं के क्रियान्वयन से ग्रामीणों को मिलेगा लाभ

फतेह लाइव, रिपोर्टर

कुचाई के सुदूरवर्ती पहाड़ी क्षेत्र रायसिंदरी पहुंचे विधायक दशरथ गागराई, उपायुक्त नितिश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक मुकेश लूणायत सहित अन्य विभागीय अधिकारी. उन्होंने ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याओं को समझा और शीघ्र समाधान के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी व संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए. ग्रामीणों ने सड़कों की खराब स्थिति, जलमीनार का अधूरा कार्य, स्थानीय भाषा के शिक्षक की नियुक्ति, आधार कार्ड व जन्म प्रमाण पत्र हेतु विशेष शिविर आयोजित करने की मांग की. महिलाओं ने उज्ज्वला योजना के तहत गैस चूल्हा और मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना का लाभ दिलाने का अनुरोध किया. उपायुक्त ने 11 जून को प्रखंड स्तरीय विशेष शिविर आयोजित कर सभी योग्य लाभुकों को योजनाओं का लाभ देने का निर्देश दिया.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : विश्व पर्यावरण दिवस पर जनता दल(यू) बर्मामाइंस थाना क्षेत्र समिति ने किया पौधरोपण

उपायुक्त ने पंचायत स्तर पर मनरेगा के तहत रोजगार सृजन तथा बिरसा हरित ग्राम योजना के अंतर्गत फलदार पौधारोपण कराने का निर्देश दिया. उन्होंने स्थानीय उपज को उचित बाजार उपलब्ध कराने और आय बढ़ाने के लिए प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया. विधायक दशरथ गागराई ने इस दुर्गम क्षेत्र में प्रशासन की पहुंच की सराहना की और पंचायत की लंबित योजनाओं को शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया. उन्होंने सड़कों की मरम्मत के लिए जिला व राज्य स्तर पर आवश्यक पहल करने का भरोसा दिलाया.

इसे भी पढ़ें : Ghatsila : विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण और जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल, डीआरडीए निदेशक डॉ. अजय तिर्की, अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुरेंद्र उरांव, प्रखंड विकास पदाधिकारी साधुचरण देवगम, अनुप सिंहदेव, मांगीलाल महतो, भरत सिंह मुंडा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. उन्होंने ग्रामीण विकास के लिए आवश्यक कदम उठाने और समस्याओं के निराकरण के लिए समन्वय बढ़ाने पर जोर दिया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version