• सिंदरी नगर में चिकित्सा सुविधाओं के अभाव पर जताई चिंता

फतेह लाइव, रिपोर्टर

बुधवार को सिंदरी के विधायक चंद्रदेव महतो ने विधानसभा में सिंदरी नगर के अस्पताल की आवश्यकता का मुद्दा उठाया. उन्होंने बताया कि धनबाद जिले के सिंदरी नगर में करीब डेढ़ लाख की आबादी है, लेकिन वहां कोई भी स्वास्थ्य केंद्र नहीं है. पहले सिंदरी में एफसीआई के 209 बेड का अस्पताल था, जो कई वर्षों से बंद पड़ा है. विधायक महतो ने कहा कि सिंदरी नगर में हाल ही में खाद कारखाना शुरू हुआ है, जिस कारण अस्पताल की आवश्यकता और भी बढ़ गई है. उन्होंने सरकार से मांग की कि सिंदरी नगर में एक चिकित्सा महाविद्यालय खोलकर वहां के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जाएं.

इसे भी पढ़ें Seraikela : कलेक्शन एजेंटों की मिलीभगत से हो रही लूटपाट की घटनाओं का खुलासा, पुलिस ने पांच आरोपियों को दबोचा

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version