• खरसावां विधायक ने स्वास्थ्य के लिए साइकिल चलाने की अहमियत बताई

फतेह लाइव, रिपोर्टर

3 जून, विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने साइकिलिंग के माध्यम से फिट रहने का संदेश लोगों को दिया. विधायक ने कहा कि सरकार भी लोगों को स्वस्थ और सक्रिय रहने के लिए साइकिल चलाने के प्रति प्रेरित कर रही है. उन्होंने बताया कि साइकिल चलाना न केवल स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है, बल्कि यह पूरे शरीर के व्यायाम का बेहतरीन साधन है. विधायक दशरथ गागराई ने बताया कि वे स्वयं भी साइकिलिंग को अपनी दिनचर्या में शामिल कर फिटनेस बनाए रखते हैं. उन्होंने कहा कि हर किसी को अवसर मिलने पर साइकिल जरूर चलानी चाहिए, क्योंकि यह शरीर को चुस्त-दुरुस्त रखने में मदद करता है.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बांगुड़दा आदर्श ग्राम में शंकर पार्वती बस की चपेट में आया बाइक सवार, घायल

स्वास्थ्य और फिटनेस के लिए साइकिलिंग क्यों है जरूरी

विधायक दशरथ गागराई ने बताया कि वे कई सालों से साइकिलिंग से जुड़े हुए हैं और उन्होंने अविभाजीत बिहार राज्य के स्तर पर कई राष्ट्रीय और प्रदेश स्तरीय साइकिल रेस में पदक जीते हैं. विधायक बनने के बाद भी उन्होंने साइकिलिंग को नहीं छोड़ा और अब यह उनकी दिनचर्या का हिस्सा बन गई है. खरसावां के आस-पास होने वाली अधिकांश साइकिल रेस प्रतियोगिताओं में वे सक्रिय भागीदारी करते हैं. उनका मानना है कि साइकिलिंग से शरीर स्वस्थ रहता है और इससे पूरे शरीर का व्यायाम होता है. उन्होंने लोगों से भी साइकिलिंग को अपनी जीवनशैली में अपनाने का आग्रह किया.

Share.
© 2026 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version