कहा क्षेत्र का विकास करना ही मेरा लक्ष्य : मंगल कालिंदी

         

जमशेदपुर।

जुगसलाई विधानसभा अंतर्गत पूर्वी घोड़ाबंधा के कमफुट्टा क्षेत्र में घोड़ाबंधा मेन रोड से होते हुए महेन्द्र कर्मकार के घर तक, एवं मेघनाथ कर्मकार के घर से लेकर कमफुट्टा मैन रोड के सड़क का जुगसालाई विधायक मंगल कालिंदी के विधायक निधि से पीसीसी सड़क का निर्माण किया गया है. जिसका उद्धघाटन रविवार को विधायक मंगल कालिंदी के द्वारा किया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि बरसात के दिनों में कीचड़ जाम से आने जाने वालों को काफ़ी कठिनाई का सामना करना पड़ता था. इसी को देखते हुए स्थानीय निवासियों ने इसकी सूचना जुगसालाई विधायक मंगल कालिंदी को दी थी, जिसके बाद उन्होंने तुरंत मामले को संज्ञान में लेते हुए सड़क का निर्माण कराया. निर्माण होने से आसपास के स्थाई निवासियों के सहित पूरी बस्ती वासी खुश है. मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए ही उन्होंने मुझ पर विश्वास करके मुझे विधानसभा भेजा है. इसलिए लोगों की जो भी समस्याएं होंगी. उसका समाधान करने का हर संभव प्रयास करता रहूंगा.

इस अवसर पर झामुमो नेता विक्टर सोरेन, प्रखंड उपाध्यक्ष प्रकाश सहाय, ग्राम प्रधान गुंजन कर्मकार, विक्रम सिंह, बिनीत जायसवाल, रजत प्रसाद, वार्ड पार्सद सुनील गोराई, घोड़ाबंधा पंचायत अध्यक्ष जयराम महतो, झारखंड आंदोलन करी मदन गोराई, समाजसेवी सुभाष चौधरी, सुमन सोनी सहित काफ़ी संख्या में बस्ती वाशी उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version