फतेह लाइव, रिपोर्टर.
बोकारो जिला के नावाडीह थाना क्षेत्र में मर्डर होने की सूचना देने के डेढ़ घंटा बाद भी नावाडीह थाना प्रभारी या पेट्रोलिंग पार्टी जगह पर नहीं पहुंची जहां मर्डर हुआ था, जबकि नावाडीह थाना प्रभारी द्वारा विधायक को ही हिदायत दी गई की वह डेंजर जोन है वहां मत जाइए. विधायक जय राम महतो ने मौके वारदात पर पहुंच कर वहां से बोकारो जिले के सभी अधिकारी को बारी-बारी फोन लगाया और उन्होंने लाइव आकर सोशल मीडिया पर सभी कुछ बताया कि क्या हाल है नावाडीह थाना का, पुलिस ही डरती है.
यह भी पढ़े : Ghatsila : पंडित रघुनाथ मुर्मू जनजातीय विश्वविद्यालय स्थापना की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
घटना कुकुर लिलवा के आगे चरकी जंगल में सुनसान स्थान पर हुई है. हेमलाल पंडित अपने पिता के साथ कार से शादी समारोह के बाद वापस नावाडीह की तरफ जा रहा था. बाराडीह जंगल के पास एक बाइक पर सवार तीन लोग ने कार को ओवरटेक कर रोका और बंशी जाने का रास्ता पूछा शीशा उतारते ही एक व्यक्ति ने तुलसी पंडित के कनपटी पर सटा कर गोली मारी, जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई. गुरुवार को स्थानीय लोगों ने नावाडीह थाना पहुंच कर हंगामा किया.