फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने शुक्रवार को पटमदा व बोड़ाम प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नक्सल प्रभावित एक दर्जन गांवों में तूफानी दौरा करते हुए ग्रामीणों से मिले। इस दौरान विधायक ने प्रत्येक गांवों में ग्रामीणों से मिलकर क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं से रूबरू हुए। विधायक ने सभी समस्याओं को सूचीबद्ध करते हुए प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया है।
विधायक मंगल कालिंदी ने बताया कि दौरा का शुभारंभ बोड़ाम प्रखंड के गेडुआ गांव से किया गया और समापन पटमदा प्रखंड के राजाबासा में हुआ। इस बीच राहरगोड़ा, ब्रजपुर, कोलाबनी, नतुनडीह, मोहनपुर, बूढ़ीगोड़ा, तिलाईटांड़, झुंझका व मेघादह गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया गया। दौरे के क्रम में विधायक ने ग्रामीणों को झारखंड सरकार की महत्ताकांक्षी योजना मंईयां सम्मान योजना, मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दीं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंईयां सम्मान योजना के तहत 18 – 50 वर्ष तक की महिलाओं को प्रतिमाह एक – एक हजार रुपये बैंक खाता में भेज रहे हैं। मुख्यमंत्री ने 200 यूनिट तक घरेलु उपभोक्ताओं का बकाया बिजली बिल माफ भी कर दिया है। जिसका प्रमाणपत्र शनिवार को पटमदा व बोड़ाम प्रखंड कार्यालय में उपभोक्ताओं के बीच वितरण करेंगे। दौरे के क्रम में विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू, झामुमो नेता सुभाष कर्मकार, प्रखंड अध्यक्ष अश्विनी महतो समेत अन्य कई लोग मौजूद थे।