फतेह लाइव, रिपोर्टर

झारखंड विधानसभा के द्वितीय (बजट) सत्र के शून्यकाल के दौरान जुगशलाई विधायक मंगल कालिंदी ने किसानों को केसीसी (K.C.C.) ऋण उपलब्ध कराने का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पटमदा और बोड़ाम दोनों प्रखंड कृषि प्रधान हैं, जहां के किसान धान के बाद सब्जियों की खेती करते हैं. लेकिन यहां के किसानों को बैंक, विशेषकर स्टेट बैंक और ग्रामीण बैंक द्वारा 7-8 महीने से केसीसी ऋण के लिए परेशान किया जा रहा है, जिससे किसानों में रोष व्याप्त है.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से सुविधा के साथ ही चुनौतियां भी बढ़ी

मंगल कालिंदी ने विधानसभा में यह मांग की कि इन दोनों प्रखंडों के किसानों को सुगमता से केसीसी ऋण उपलब्ध कराया जाए, ताकि वे अपनी खेती को बढ़ा सकें और आर्थिक परेशानियों से बच सकें. इस मुद्दे पर सरकार से उचित कार्रवाई की मांग की गई है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version