फ़तेह लाइव,डेस्क
हरियाणा की जानी-मानी ट्रैवल व्लॉगर और यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को भारत की सुरक्षा से जुड़ी गोपनीय जानकारियां पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI को लीक करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।अपने ट्रैवल चैनल ‘ट्रैवल विद जो‘ के लिए फेमस ज्योति के 377,000 से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। ज्योति अब उत्तर भारत में संचालित कथित पाकिस्तान से जुड़े जासूसी नेटवर्क की चल रही जांच में एक अहम केंद्र बन गई है। इसके अलावा 6 लोगो को और गिरफ्तार किया गया है जो हरियाणा और पंजाब के रहने वाले थे.
कौन हैं ज्योति मल्होत्रा?
ज्योति मल्होत्रा एक लोकप्रिय यूट्यूबर हैं, जिनका चैनल ‘Travel With Jo’ नाम से जाना जाता है। उनके यूट्यूब चैनल पर 3.77 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं। वह यात्रा व्लॉग्स के माध्यम से सोशल मीडिया पर खासा प्रभाव रखती थीं। 33 वर्षीय ज्योति हिसार की रहने वाली हैं और लंबे समय से सोशल मीडिया के जरिए सक्रिय थीं। लेकिन अब उन पर देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है।
आरोप क्या हैं?
हिसार पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 152 और ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट, 1923 की धाराओं 3, 4 और 5 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोप है कि उन्होंने देश की संवेदनशील व सुरक्षा से जुड़ी जानकारियां ISI तक पहुंचाई। पुलिस जांच के अनुसार ज्योति को सोशल मीडिया के ज़रिए संपर्क किया गया और फिर उन्हें लालच देकर संवेदनशील जानकारियां जुटाने के लिए प्रेरित किया गया।