फतेह लाइव, रिपोर्टर


बागबेड़ा में कचरा निस्तारण स्थल की लंबे समय से चली आ रही समस्या को विधानसभा में उठाए जाने पर पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार को बागबेड़ा कॉलोनी के पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा सम्मानित किया गया. पंचायत प्रतिनिधि लंबे समय से इस समस्या को संबंधित अधिकारियों के सामने उठाते आ रहे थे, लेकिन विधायक ने इस मुद्दे को विधानसभा पटल पर जोरदार तरीके से रखा. बागबेड़ा के मुख्य सड़क और चौक-चौराहों पर कचरे के ढेर से संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ गया था, जिससे यह मुद्दा खासा महत्वपूर्ण बन गया.
इसे भी पढ़ें : Giridih : शहीद दिवस पर माले और असंगठित मजदूर मोर्चा द्वारा भगत सिंह को श्रद्धांजलि, संकल्प सभा का आयोजन
विधायक ने जनहित के मुद्दों पर निरंतर प्रयास करने का किया वादा
विधायक संजीव सरदार ने इस सम्मान के लिए पंचायत प्रतिनिधियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि वे हमेशा जनहित से जुड़े मुद्दों का समाधान करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे. इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर, वार्ड सदस्य अभिषेक उपाध्याय, प्रतिनिधि राजकुमार सिंह और समाजसेवी भोला भी उपस्थित थे.