- पोटका प्रखंड में झामुमो की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न
फतेह लाइव, रिपोर्टर
झारखंड मुक्ति मोर्चा पोटका प्रखंड कमिटी की एक महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को इम्पेरियल रिसोर्ट, तेतला में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में झामुमो के विधायक संजीव सरदार उपस्थित रहे. इस अवसर पर प्रखंड के 34 पंचायतों के पंचायत कमिटी, प्रखंड कमिटी और केंद्रीय सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हुए. बैठक में संगठन की मजबूती और विकास योजनाओं को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से 10 सूत्री प्रस्ताव पारित किए गए. इन प्रस्तावों में प्रमुख रूप से प्रत्येक पंचायत में प्राथमिकता के आधार पर तीन योजनाओं का चयन, प्रतिमाह प्रखंड एवं पंचायत कमिटी की बैठक का आयोजन, विधायक निधि के अतिरिक्त अन्य योजनाओं के लिए लाभुक समिति का गठन, कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया पर अधिक सक्रिय करने पर बल, शाह स्पंज में मजदूरों के चयन की जिम्मेदारी प्रखंड कमिटी को देने का निर्णय, बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने की रणनीति, नए मतदाताओं को संगठन से जोड़ने पर विशेष ध्यान और प्रखंड दिवस पर मुख्यालय में शिविर लगाकर ग्रामीणों की सहायता करना शामिल है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : रवि ट्रांसपोर्ट के 52 ट्रेलर फर्जी बेचने का मामला फिर हुआ गर्म, क्या है भाजपा नेता पर भाई का आरोप पढ़ें, देखें- Video
झामुमो ने ग्रामीणों को योजनाओं से जोड़ने का किया आह्वान
इस बैठक को संबोधित करते हुए पोटका विधायक संजीव सरदार ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार सत्ता और संगठन के बीच सामंजस्य स्थापित करना आवश्यक है, ताकि राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे. उन्होंने कहा कि किसी भी दल को मजबूत करने में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका होती है. झामुमो कार्यकर्ताओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहितकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों तक पहुँचाने और उन्हें लाभान्वित करने में मदद करनी चाहिए. बैठक में प्रमुख रूप से झामुमो नेता सुनील महतो, हीरामणि मुर्मू, बबलू चौधरी, विधासागर दास, हितेश भगत, भुवनेश्व सरदार, सीताराम हांसदा, अनुपम मंडल, अब्दुल रहमान, देव पालित, मुकेश सीठ आदि उपस्थित रहे.