Jamshedpur.
पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता के आग्रह पर पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार ने बुधवार को विधानसभा सत्र में बागबेड़ा कचड़ों का ढेर पर बसे रहने पर कचरा निष्पादन से संबंधित जोरदार तरीके से सवाल उठाकर इसका जवाब मांगा है. विधायक संजीव सरदार ने यह सवाल तारांकित प्रश्न संख्या 18 के दौरान संबंधित विभाग के द्वारा पूछा है. विधायक संजीव सरदार ने संबंधित विभाग से पूछा कि पूर्वी सिंहभूम के बागबेड़ा के सातों पंचायत में लगभग 50,000 आबादी वाले प्रत्येक पंचायत में कचरे को एकत्रित कर दिया गया है. बागबेड़ा में कचरा का निष्पादन हेतु कोई स्थान जमीन चिन्हित नहीं किया गया है. क्या सरकार बागबेड़ा क्षेत्र में कचरा प्रबंधन की व्यवस्था करना चाहती है, हां तो कब तक नहीं तो क्यों ?
इस सवाल पर संबंधित विभाग ने इनके प्रश्न को स्वीकरात्मक बताया. सवालों का जवाब देते हुए विभाग के द्वारा कहा गया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में कचरा उठाव एवं निस्तारण की स्थाई व्यवस्था नहीं है. बागबेड़ा के सातों पंचायत ग्रामीण क्षेत्र में आते हैं. इसलिए कचरा एकत्रित हो जाता है. इस संबंध में विभाग ने 15 वें वित्त आयोग मद अंतर्गत आबद्ध अनुदान मद की राशि का 50% स्वच्छता संबंधी योजनाओं पर व्यय करने की प्रावधानित बताया एवं इसके अंतर्गत कचरा उठाव प्रबंधन समिति योजना भी अनुमान्य है.
विदित हो कि बागबेड़ा कचरे का ढेर में बसे होने की लिखित शिकायत जनता दरबार में जिला उपायुक्त विजया जाधव को दी गई थी. उपायुक्त ने तत्काल प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार को पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर समाधान करने की बात कही थी. मगर अब तक समाधान नहीं हो पाया, जिसके कारण विधायक संजीव सरदार ने पंसस सुनील गुप्ता के आग्रह पर यह सवाल विधानसभा में जोरदार तरीके से उठाया. इसके लिए पंसस सुनील गुप्ता सहित बागबेड़ा के समस्त पंचायत प्रतिनिधियों ने विधायक संजीव सरदार को आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया है.
Jamshedpur : बागबेड़ा कचरे का ढेर पर बसे होने का मामला विधायक संजीव सरदार ने विधानसभा में उठाया, पंसस सुनील गुप्ता ने किया था आग्रह
Related Posts
© 2024 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.