फतेह लाइव, रिपोर्टर.
उड़ीसा के मयूरभंज गोरुमोहिसानी थाना अंतर्गत जामपानी गांव में आयोजित बंधु मिलन कार्यक्रम एक खास अवसर बन गया. जब पोटका के विधायक संजीव सरदार ने इसमें शिरकत की. इस आयोजन में बचपन के स्कूली साथी और ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया. विधायक सरदार ने ग्रामीणों द्वारा किए गए स्वागत के लिए आभार व्यक्त किया और अपने पुराने साथियों से मिलकर बचपन की यादें ताजा की.
उन्होंने कहा कि यह पल उनके लिए बेहद भावनात्मक और प्रेरणादायक है. विदित हो कि संजीव सरदार वर्ष 2003 तक जामपानी (उड़ीसा) में रहकर मैट्रिक तक की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं. इस दौरान उन्होंने स्कूल के दिनों के अनुभव साझा किए और ग्रामीणों के साथ आत्मीय बातचीत की.
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे और सभी ने इस पुनर्मिलन को एक यादगार क्षण बताया. बंधु मिलन कार्यक्रम ने गांव में भाईचारे और एकता की भावना को और मजबूत किया.