गरुड़बासा में 2 सडक और नाली का होगा निर्माण: मंगल कालिंदी
Jamshedpur.
जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जमशेदपुर प्रखंड के हुरलुंग पंचायत के गरुड़बासा का मंगलवार को विधायक मंगल कालिंदी ने दौरा किया. वहां के स्थानीय लोगों के साथ मुलाकात कर उनकी समस्याओं से भी अवगत हुए. स्थानीय लोगों ने दो सड़क और एक नाली निर्माण की बात विधायक के समक्ष रखी, जिस पर मौके पर ही संज्ञान में लेते हुए विधायक ने उन्हें आश्वासन दिया कि इसी हफ्ते इसका निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा, ताकि आपकी समस्या का समाधान हो सके. तत्काल उनकी समस्याओं का समाधान होता देख वहां के स्थानीय लोगों ने विधायक का आभार प्रकट किया. वहीं दूसरी और विधायक ने परसुडीह क्षेत्र के मकदमपुर का भी दौरा किया और वहां के स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए और जल्द से जल्द उसका समाधान कराने का आश्वासन दिया.
मौके पर विधायक ने कहा कि लोगों की इच्छा के अनुरूप क्षेत्र का विकास किया जा रहा है. आज जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के हर गली मोहल्लों में विकास हो रहा है. मौके पर मनोहर हुसैन, मिथुन चक्रवर्ती, जितेंद्र सिंह, सुनील करमकर, रमेश लोगर, बिद्युत सेनगुप्ता, सरोज, अनूप, पप्पू, पंकज शर्मा, शीतल कुमारी, भरत चौधरी, सुजीत कुमार आदि स्थानीय लोग उपस्थित थे.