गंगाडीह से हल्दीपोखर तक निकला जुलूस, युवाओं ने दिखाए आकर्षक खेल प्रदर्शन

फतेह लाइव, रिपोर्टर

गंगाडीह पंचायत अंतर्गत गंगाडीह गांव में रविवार शाम अमन अखाड़ा की ओर से मोहर्रम का जुलूस शांतिपूर्वक निकाला गया. यह जुलूस गंगाडीह मुस्लिम बस्ती से निकलकर भेलाईडीह होते हुए हल्दीपोखर राजकचहरी चौक तक पहुंचा. रास्ते में युवाओं ने आकर्षक खेल और करतब दिखाते हुए लोगों का मन मोहा. जुलूस के सफल आयोजन में लाइसेंसी जहूर अंसारी, अध्यक्ष राजीव हुसैन, सचिव ईरशाद, कोषाध्यक्ष मो. साहिल सहित अमीर खान, जियाउल अंसारी, अयान, अफरोज अफसर, अली जान आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

युवाओं के करतबों ने मोहर्रम जुलूस को बनाया खास

जुलूस के शांतिपूर्ण आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखा. मौके पर इंस्पेक्टर सुरेश प्रसाद, थाना प्रभारी धनंजय पासवान, एसआई मोबिन अंसारी के साथ भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा. उनकी सक्रिय मौजूदगी से पूरे जुलूस मार्ग में शांति और व्यवस्था बनी रही. जुलूस के दौरान सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति ने सामुदायिक सौहार्द को भी मजबूती दी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version