- बोकारो जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पहल से न्यायालय में लंबित मामलों का समाधान
फतेह लाइव, रिपोर्टर
माननीय झालसा, रांची एवं बोकारो के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार शनिवार, 23 मई को मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया. अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकरण समिति के सचिव एवं एसडीजेएम रश्मि अग्रवाल ने बताया कि इस लोक अदालत के माध्यम से लंबित सुलहनीय आपराधिक, सिविल, क्लेम वाद, एनआई एक्ट, तथा विभिन्न विभागों जैसे बिजली, वन, उत्पाद, श्रम, माप-तौल और टेलीफोन से संबंधित मामलों का त्वरित निपटारा किया जाता है. इस आयोजन के लिए दो बेंच का गठन किया गया था जिसमें जिला जज प्रथम फहीम किरमानी व अधिवक्ता सुजीत कुमार जायसवाल पहली बेंच, तथा प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी राज कुमार पांडेय व अधिवक्ता प्रशांत पाल दूसरी बेंच के रूप में उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिवारों को भाजपा ने दी आर्थिक सहायता
इस मासिक लोक अदालत में कुल 6 सुलहनीय आपराधिक मामलों का निपटारा किया गया, जिनसे 2,250 रुपए की सुलहनीय राशि प्राप्त हुई. कार्यक्रम की सफलता में न्यायिक पदाधिकारियों, विभिन्न विभागों के अधिकारी, विद्वान पैनल अधिवक्ताओं, न्यायालय कर्मियों और पारा लीगल वालंटियर्स की महत्वपूर्ण भूमिका रही. इस पहल से न केवल न्यायालयीन कार्यभार में कमी आई बल्कि आम जनता को न्याय भी तेजी से मिल सका.