फतेह लाइव, रिपोर्टर

 

पोटका प्रखंड अंतर्गत पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कोवाली में 24 दिसंबर श्री योग वेदांत सेवा समिति जमशेदपुर की ओर से शुक्रवार को विद्यालय परिसर में मातृ-पितृ पूजन कार्यक्रम का आयोजन कर भैया बहनों ने माता-पिता का पूजन किया. कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव दिनेश कुमार गुप्ता, सहसचिव उज्वल कुमार मंडल, भूतपूर्व सैनिक गौरी शंकर तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में शामिल भैया बहनों ने अपने माता-पिता का वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ पूजन किया. इस दौरान भैया-बहनों और उनके माता-पिता के आंखें भर आई. सभी ने अपने-अपने माता-पिता के चरण धोए उसके बाद आरती की. भैया बहनों ने जिस समय अपने माता-पिता के गले लगे वह दृश्य देखकर सभी का हृदय द्रवित हो गया.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : साकची की सिख संगत का हजूर साहेब पहुंचने पर स्वागत

मौके पर उपस्थित विद्यालय के सहसचिव उज्वल कुमार मंडल ने उपस्थित अभिभावकों एवं भैया बहनों को संबोधित करते हुए कहे माता-पिता प्रत्यक्ष रूप से ईश्वर के रूप में होते हैं. इसीलिए इस विद्या मंदिर परिसर में हर वर्ष मातृ- पितृ पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. हर माता-पिता को बच्चों के साथ समय बिताना चाहिए. उनसे बातें करनी चाहिए. संतान को अपने माता-पिता से प्रतिदिन कुछ देर अपने बातों को साझा अवश्य करनी चाहिए. हर माता-पिता अपने बच्चों को अनुशासन प्रिय, मित्रवत व्यवहार के साथ विश्वास दिलाते हुए उनके हौसला को बढ़ाना चाहिए. हर भैया बहनों को भी अपनी संस्कृति का क्रियान्वयन करते हुए माता-पिता की सेवा कर अपने कर्तव्य का निर्वहन करना चाहिए.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur/Kolkata : रघुवर दास से मिले कलकत्ता के प्रसिद्ध समाजसेवी

पूरे कार्यक्रम का संचालन समिति के संयोजक पुष्पा झा ने की. कार्यक्रम को सफल बनाने में वेदांत सेवा समिति की संयोजक पुष्पा झा, सदस्य गौरीशंकर तिवारी, पुष्पा तिवारी, पंडित शिव शंकर पांडे के अलावे विद्यालय के प्रधानाचार्या सविता महतो, गोवर्धन बेरा, विद्याधर खांडवाल, विमल महतो, अजय सरदार, छवि मंडल, रुना मंडल, सरिता महतो,  मंजू रानी महतो, रविंद्र सरदार व सभी आचार्यगण, दीदी के साथ-साथ प्रबंधकारिणी समिति की मुख्य भूमिका रही.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version