फतेह लाइव, रिपोर्टर.
गुरुवार को सांसद विद्युत वरण महतो ने बागबेड़ा मंडल के प्रमुख कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस क्रम में रेलवे ट्रॉफिक कॉलोनी के सुभाष चंद्र बोस चौक के पास कार्यकर्ताओं ने उन्हें पुष्प गुच्छ एवं अंगवस्त्र प्रदान कर स्वागत किया. इस अनौपचारिक मुलाकात के दौरान सांसद महतो ने उपस्थित कार्यकर्ताओं का हाल समाचार जाना एवं कुशलक्षेम पूछा. इस अवसर पर मुख्य रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता हरेंद्र सिंह, मंडल अध्यक्ष संजय सिंह, सांसद प्रतिनिधि धनंजय उपाध्याय, विमलेश उपाध्याय, गणेश विश्वकर्मा, केशव सिंह, पप्पू सिंह, गोपाल ओझा, विनोद सिंह, विनय भूषण, मनोज तिवारी, राकेश चौबे, नीरज सिंह, नीतीश कुमार, विनोद जायसवाल अशोक बेहरा, सुनील यादव, विजय ठाकुर सहित अनेक प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : आदिवासी समाज का हृदय विराट होता है, प्रकृति के साथ ही समस्त मानव कल्याण की सोच रखते हैं – काले