• वृद्ध के उपचार की जांच कर जिला प्रशासन की त्वरित कार्रवाई का आश्वासन

फतेह लाइव, रिपोर्टर

बोकारो जिला उपायुक्त अजय नाथ झा ने सदर अस्पताल के ICU में इलाजरत वृद्ध का कुशल क्षेम जाना और उनकी सेहत संबंधी जानकारी ली. उन्होंने वृद्ध को आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन उनका पूरा ध्यान रखेगा और उपचार में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. उपायुक्त ने अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. अरविंद कुमार से वृद्ध के स्वास्थ्य में सुधार की पूरी रिपोर्ट ली तथा चिकित्सकों के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा कि यदि उपचार में किसी भी तरह की कोई समस्या हो तो संबंधित अधिकारियों को तुरंत सूचित किया जाए. 2 जून को मीडिया प्रतिनिधि द्वारा यह सूचना मिलने पर उपायुक्त ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए थे. इसके बाद चास प्रखंड के सीओ एवं थाना प्रभारी ने वृद्ध को सड़क किनारे से सुरक्षित रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उनका उपचार जारी है.

इसे भी पढ़ें : Bokaro : जयनंदन स्मृति वन : पर्यावरण सुरक्षा और आयुर्वेदिक पौधों का अनूठा संगम

अस्पताल की अन्य सुविधाओं का भी लिया जायजा

उपायुक्त अजय नाथ झा ने सदर अस्पताल में संचालित स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट (SNCU) और पैडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट (PICU) का भी निरीक्षण किया. उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को इन इकाइयों के बेहतर संचालन हेतु आवश्यक मानव बल तैनात करने के निर्देश दिए. मौके पर अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार तथा अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. उपायुक्त ने स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार के लिए निरंतर निगरानी बनाए रखने पर भी जोर दिया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version