फतेह लाइव, रिपोर्टर
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन 25 नवंबर (सोमवार) को सेंसेक्स 992 अंक की तेजी के साथ 80,109 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 314 अंक की तेजी रही, ये 24,221 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, BSE स्मॉलकैप 976 अंक चढ़कर 53,589 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 24 में तेजी और 6 में गिरावट रही. निफ्टी के 50 शेयरों में से 43 में तेजी और 7 में गिरावट रही. NSE के सभी सेक्टोरल इंडेक्स तेजी के साथ बंद हुए. निफ्टी PSU बैंक सबसे ज्यादा 4.16% चढ़ा.
इसे भी पढ़ें : New Delhi : IND vs AUS : पर्थ टेस्ट में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल, 295 रनों से हराया
अडाणी ग्रुप की कंपनियों में निवेश नहीं करेगी फ्रांस की टोटल एनर्जीज
अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का शेयर आज 11.36% की बड़ी गिरावट के साथ 932.90 रुपए के साथ दिन के निचले स्तर पर पहुंचा. हालांकि, बाद में यह थोड़ा संभलकर 9.20% की गिरावट के साथ 955.00 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. दरअसल, फ्रांस की प्रमुख एनर्जी कंपनी टोटल एनर्जीज ने सोमवार को कहा कि जब तक अडाणी ग्रुप के लोगों के खिलाफ रिश्वतखोरी के आरोप और उनके परिणाम स्पष्ट नहीं हो जाते, तब तक वह ग्रुप की कंपनियो को कोई भी नया फाइनेंशियल कॉन्ट्रिब्यूशन नहीं देगी. इसी के बाद अडाणी ग्रीन एनर्जी सहित अडाणी ग्रुप की अन्य कंपनियों में भी गिरावट देखने को मिली. कंपनी ने बयान जारी करते हुए कहा कि टोटल एनर्जीज को अमेरिकी अधिकारियों की ओर से लगाए गए आरोपों के बारे में पता चला है. टोटल एनर्जीज किसी भी रूप में भ्रष्टाचार को अस्वीकार करती है. सितंबर तक अडाणी ग्रीन एनर्जी और उसके ज्वाइंट वेंचर में टोटल एनर्जीज का निवेश कुल 3.2 बिलियन डॉलर था.
इसे भी पढ़ें : Potka : करम महोत्सव को लेकर पोटका के तेंतला में भूमिज समाज की बैठक
विदेशी निवेशकों ने 1,278.37 करोड़ के शेयर बेचे
HDFC बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, ICICI बैंक और रिलायंस ने बाजार को सबसे ज्यादा ऊपर चढ़ाया, जबकि, इंफोसिस, JSW स्टील, टेक महिंद्रा और एशियन पेंट ने बाजार को नीचे खींचा, वहीं एशियाई बाजार में जापान के निक्केई में 1.30% और कोरिया के कोस्पी में 1.32% की तेजी रही. चीन का शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स 0.11% की गिरावट के साथ बंद हुआ. 22 नवंबर को अमेरिका का डाओ जोंस 0.97% चढ़कर 44,296 पर और S&P 500 0.35% बढ़कर 5,969 पर बंद हुआ. नैस्डैक भी 0.16% चढ़कर 19,003 पर बंद हुआ. NSE के डेटा के अनुसार, विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 22 नवंबर को ₹1,278.37 करोड़ के शेयर बेचे. इस दौरान घरेलू निवेशकों (DIIs) ने ₹1,722.15 करोड़ के शेयर खरीदे.
इसे भी पढ़ें : Ranchi : डॉ. सरफराज अहमद ने हेमंत को दी बधाई और शुभकामनाएं
शुक्रवार को तेजी के साथ बंद हुआ था बाजार
इससे पहले शुक्रवार यानी 22 नवंबर को सेंसेक्स 1961 अंक (2.54%) की तेजी के साथ 79,117 के स्तर पर बंद हुआ था. निफ्टी में भी 557 अंक (2.39%) की तेजी रही, ये 23,907 के स्तर पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 29 में तेजी और 1 में गिरावट थी. निफ्टी के 50 शेयरों में से 49 में तेजी और 1 में गिरावट थी. निफ्टी मीडिया छोड़कर NSE के सभी सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए थे. आईटी और रियल्टी इंडेक्स सबसे ज्यादा चढ़ा था. पांच महीनों में शेयर बाजार की यह सबसे बड़ी रैली थी. इससे पहले 3 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजों से एक दिन पहले सेंसेक्स 2,507 पॉइंट चढ़कर 76,468 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 733 पॉइंट चढ़ा और 23,263 के स्तर पर बंद हुआ था.