फतेह लाइव, रिपोर्टर.
भारतीय शेयर बाजार में एक बार फिर रिकवरी का महौल लौटा है. सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को सेंसेक्स 239.37 अंक की बढ़त के साथ 77,578.38 अंक पर बंद हुआ. एक दिन पहले के मुकाबले सेंसेक्स में 0.31% की तेजी आई. ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स करीब 1000 अंक बढ़कर 78,451.65 अंक तक पहुंच गया था. एनएसई निफ्टी करीब 65 अंक यानी 0.28 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ. कारोबारियों ने कहा कि घरेलू संस्थागत निवेशकों की लगातार खरीदारी से भी सूचकांक को समर्थन मिला है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पूर्व प्रधानमंत्री स्वः इंदिरा गाँधी की जयन्ती समारोह में शामिल हुए आनन्द बिहारी दुबे
पिछले सात कारोबारी सत्रों से गिरावट का सामना कर रहा एनएसई निफ्टी भी 64.70 अंक यानि 0.28 प्रतिशत बढ़कर 23,518.50 अंक पर बंद हुआ. सेसेक्स के शेयरों में महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, टेक महिन्द्रा, एचडीएफसी बैंक, टाइटन, टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, पावर ग्रिड और इंफोसिस में उल्लेखनीय बढ़त हुई. दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फिनसर्व, मारूति, टाटा स्टील और भारती एयरटेल के शेयर नुकसान में रहे. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 1,403य40 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. इसके मुकाबले घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 2,330.56 करोड़ के शेयर खरीदे