मानगो के जीत महतो की मौत के खिलाफ जेएलकेएम का सिटी एसपी को ज्ञापन
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के नेतृत्व में पूर्वी सिंहभूम जिला के सिटी एसपी को ज्ञापन सौंपकर एमजीएम थाना अंतर्गत गोकुलनगर निवासी जीत महतो की पुलिस हिरासत में हुई मौत को गंभीर मानवाधिकार उल्लंघन बताते हुए मामले की उच्चस्तरीय निष्पक्ष जांच की मांग की गई. पार्टी के पुलिस हिरासत में किसी भी व्यक्ति के साथ अमानवीय व्यवहार संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत जीवन के अधिकार का सीधा उल्लंघन है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि इस मामले में धारा 302 के तहत एमजीएम थाना प्रभारी एवं संबंधित पुलिस पदाधिकारियों पर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए. साथ ही पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने हेतु मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी, परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा तथा मृतक के नाबालिग पुत्र को सभी सुविधाओं के साथ संरक्षण प्रदान किया जाए. साथ ही चेतावनी दी कि यदि पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं की गई तो पार्टी राज्यव्यापी आंदोलन करेगी.
इस अवसर पर पार्टी के महानगर अध्यक्ष राम प्रसाद महतो, केंद्रीय सदस्य अंकित महतो, एससी मोर्चा कोल्हान प्रमंडल अध्यक्ष राजा कालिंदी, महानगर प्रवक्ता एकलव्य सिंह, महानगर उपाध्यक्ष सुनील नामता, केंद्रीय संगठन मंत्री संजय गोराई, केंद्रीय संयुक्त महासचिव देवव्रत महतो, पूनम महतो, सुलोचना महतो, सुब्रत महतो, बिमल महतो, फनि महतो, गणपति करवा, अनित महतो, मोहिता महतो, उमेश महतो, रुपेश गोराई आदि मौजूद थे.


