फतेह लाइव, रिपोर्टर.
घाटशिला के पास मुसाबनी नंबर 2 लॉंगटोन में रहने वाले गिरीश चंद्र झुरो देवी उच्च विद्यालय मुसाबनी के सेवानिवृत शिक्षक रामानुग्रह सिंह की 105 वर्षीय माता पंचा देवी का मंगलवार देर रात मौत हो गयी.
जिसके बाद बुधवार सुबह परिवार के लोगों एवं शुभचिन्तकों ने बैंड बाजा बजाकर वृद्धा की अंतिम शवयात्रा निकाली. अंतिम शव यात्रा वृद्ध महिला के घर से श्मशान घाट तक निकाली गई. इनका अंतिम संस्कार मउभण्डार स्वर्णरेखा नदी तट पर मुक्तिधाम में किया गया. इनके अंतिम संस्कार में कई गण्यमान लोग शामिल हुए.
इस दौरान मृतक महिला की अर्थी को फूलों व पीताम्बरी से सजाया गया था. वृद्ध महिला के पुत्र रामानुग्रह सिंह ने बताया कि उनकी माँ की उम्र करीब 105 साल हो गई थी. बीते 16 वर्षों से वे बेड पर थी, जिनका सेवा हमेशा मैं और मेरे परिवार के लोगों ने पूरी शिद्दत के साथ किया. आज उनका हम लोगों को छोड़ कर चले जाना पूरे परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है.
उन्होंने कहा की इस उम्र में भी आकर वह बीमार नहीं थी. पिछले कुछ दिन से इन्हें कफ की शिकायत थी, जिसका इलाज चल रहा था. मंगलवार रात के समय घर पर अचानक मौत हो गई. मृतक वृद्धा के दो बेटे, तीन बेटियां हैं. ये अपने पीछे बेटा, बेटी, नाती, पौते, पोती, पुत्र बधू से
भरा पूरा परिवार छोड़ कर गई हैं.