शहीद दिलीप बेसरा को रक्तदान कर दी जाएगी श्रृद्धांजलि
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
शहीद दिलीप बेसरा स्मारक समिति, बेनाशोल और नई जिंदगी परिवार जमशेदपुर के संयुक्त तत्वावधान में 16 फरवरी 2025 रविवार को मुसाबनी प्रखण्ड के बेनाशोल पंचायत भवन में लगातार तीसरी बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में कारगिल शहीद दिलीप बेसरा की 43वीं जयंती समारोह के अवसर पर पंचायत निवासी अपने वीर सपूत के लिए रक्तदान कर उन्हें श्रृद्धांजलि अर्पित करेंगे।
बिष्टुपुर स्थित जमशेदपुर ब्लड सेंटर के सौजन्य से रक्तदान शिविर प्रातः 9 बजे से अपराह्न 4 बजे तक चलेगा। यह जानकारी ट्राईबल ब्लड मैन के नाम से मशहूर जमशेदपुर निवासी राजेश मार्डी ने बेनाशोल स्थित शहीद के आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी है। वे कल शहीद दिलीप बेसरा के माता पिता से मिलने उनके बेनाशोल स्थित आवास पर पहुँच कर उनका कुशलक्षेम पूछा और माता पिता से आशिर्वाद प्राप्त किए।
उन्होंने बताया कि इस शिविर में रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति सम्मान पत्र के साथ साथ विशेष रूप से उपहार देकर सम्मानित किया जाएगा और भविष्य में जरूरत पड़ने पर उन्हें रक्त भी उपलब्ध कराया जाएगा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से शहीद की माता फुलमुनी बेसरा, पिता सिंगराई बेसरा, भाई नारायण बेसरा, प्रशांत कुमार हांसदा, गुमी बेसरा, चांदू राम टुडू, सोमनाथ हांसदा, मेघनाथ टुडू आदि उपस्थित रहें।