• मुसाबनी के गिरीश चंद्र झुरो देवी उच्च विद्यालय में पुरस्कार वितरण समारोह

फतेह लाइव, रिपोर्टर

घाटशिला के गिरीश चंद्र झुरो देवी उच्च विद्यालय मुसाबनी में शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस परीक्षा में बाघराय मार्डी सहित पांच प्रतिभागियों को विशेष सम्मान दिया गया. उन्हें गायत्री परिवार के प्रतिनिधि सदानंद कालिंदी और विद्यालय के संस्थापक सह सचिव कुंदन कुमार सिंह ने पुस्तक, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र से नवाजा.

इसे भी पढ़ें : Hatia : आरपीएफ ने हटिया अंतर्विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट जीता

शांतिकुंज हरिद्वार की संस्कृति परीक्षा में युवाओं का बढ़ता उत्साह

इस अवसर पर 45 से अधिक अन्य प्रतिभागियों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए. समारोह में विद्यालय के प्रिंसिपल एमपी सिंह, निमाई मार्डी, विनोद लाल और कृष्ण कुमार सहित अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित थे. इस आयोजन से विद्यार्थियों में सांस्कृतिक ज्ञान बढ़ाने की प्रेरणा मिली.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version