फतेह लाइव, रिपोर्टर.

पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत मुसाबनी वन क्षेत्र में दिनांक 21 नवंबर 2023 को हाई टेंशन विद्युत तार की चपेट में आने से पांच हाथियों की मौत के संबंध में आजसू पार्टी के जिला सचिव सह आरटीआई कार्यकर्ता संघ के केंद्रीय महासचिव कृतिवास मंडल के द्वारा पर्यावरण मंत्रालय वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो  भारत सरकार नई दिल्ली में शिकायत दर्ज किया गया था. जिसकी जांच अतुल चौधरी सहायक निदेशक वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो भारत सरकार नई दिल्ली को जांच कर कार्रवाई करने हेतु दिया गया था. कृतिवास मंडल को दी गई जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि 9 हाथियों का झुंड स्वर्ण रेखा नदी को पार कर ऊपर बांधा वन क्षेत्र में प्रवेश किया जहां दिनांक 21 नवंबर 2023  की  रात्रि में हाई टेंशन विद्युत प्रवाह 33000 किलोवाट के तार के संपर्क में आने से नौ हाथियों के झुंड में से पांच हाथियों की मौत मौके पर ही हो गई थी.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : बाबू कुंवर सिंह का योगदान हमेशा स्मरणीय रहेगा – काले

इन लोगों के खिलाफ दर्ज हुई है प्राथमिकी

वन्य जीव अपराध प्रकरण के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए निर्देशक हिंदुस्तान ताम्र परियोजना (HCL) घाटशिला, महाप्रबंधक विद्युत संचयन, हिंदुस्तान ताम्र परियोजना घाटशिला, सहायक विद्युत अभियंता घाटशिला विधुत विभाग, कनीय विद्युत अभियंता मुसाबनी विद्युत विभाग के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जिसमें निम्नलिखित व्यक्तियों को आरोपी बना कर जांच में लिया गया है. श्री मंडल को जांच रिपोर्ट में बताया गया है कि वन विभाग द्वारा दर्ज प्रकरण माननीय न्यायालय में विचाराधीन है तथा वन विभाग द्वारा इस प्रकरण की सतत जांच अब भी जारी है.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : टाटानगर गौशाला के बहु प्रतीक्षित मार्केट कॉम्प्लेक्स का भूमि पूजन समारोह संपन्न

आरोपियों पर अविलंब प्राथमिकी दर्ज किया जाय – कृतिवास मंडल

आजसू पार्टी के जिला सचिव सह आरटीआई कार्यकर्ता संघ के केन्द्रीय महासचिव कृतिवास मंडल ने कहा कि पांच माह बीत जाने के पश्चात भी अब तक आरोपियों पर सरकार के द्वारा कार्रवाई नहीं करना कहीं ना कहीं मामले की लीपापोती कर  ठंडे बस्ते में डाल देना चाहती है. श्री मंडल ने कहा कि आरोपियों पर अविलंब प्राथमिकी दर्ज करते हुए पांच हाथियों के मौत पर जितनी सरकारी राशियों की क्षतिपूर्ति हुई है ब्याज सहित राशि की वसूली कर राजकोष में जमा किया जाय.

 

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version