फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में रविवार को श्री गुरु गोबिंद सिंह के 559वें प्रकाश उत्सव को लेकर रिफ्यूजी कॉलोनी गुरुद्वारा से विशाल नगर कीर्तन निकाला जायेगा. इसकी तैयारी जोर शोर से चल रही है. सिख संगत में इसे लेकर उत्साह बना हुआ है. नगर कीर्तन में सिख स्त्री सत्संग सभा के 31 जत्थे भी शामिल होंगे. इस नगर कीर्तन महिलाओं के 31 जत्थों की सेवा संभाल सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा करती है, क्यूंकि इसमें कोल्हान के विभिन्न गुरुद्वारों की स्त्री सत्संग सभा की 31 यूनिट इसमें शामिल होती है और गुरु की उसतत करती है.
इसी के मद्देनजर सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी रविंद्र कौर ने नगर कीर्तन को सफल बनाने के लिए सभाओं की पदाधिकारियों एवं सदस्यों को अपील जारी की है. उन्होंने सभी यूनिट प्रमुख से नियम पर पहरा देने की बात कही. साथ ही नगर कीर्तन में शामिल होने आने वाली अन्य महिलाओं से भी अपील की, कि वह अपने सिर को ढंक कर रखें. साथ ही आभूषण पहनने से परहेज करें.
इन नियमों का पालन करने की अपील
अमृतधारी बीबी (महिला) ही निशान साहेब उठाएगी.
कड़ाई किये हुए सूट एवं पैंट प्लाजो नहीं पहन सकते.
सफेद सूट और केसरी ओढ़नी ड्रेस कोड तय किया गया है.
नगर कीर्तन में कच्ची बाणी पढ़ने पर पाबंदी रहेगी. सिख रहित मर्यादा अनुसार ही नगर कीर्तन में शामिल होना है.


