जमशेदपुर।

यूथ इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय गाबा का आगमन बिष्टुपुर स्थित सर्किट हाउस में शनिवार को हुआ. वहां इंटक के तमाम नेतागण उपस्थित हुए एवं पुष्प गुच्छ और अंग वस्त्र देकर स्वागत किया. राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय गाबा ने उपस्थित युवाओं के साथ बैठक की एवं दिशा निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में जिस तरीके से मोदी सरकार श्रम कानून में बदलाव ला रही है. इसका कर्मचारियों एवं उनके परिजनों पर दुष्प्रभाव पड़ेगा. किसी भी तरीके से यह सरकार उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए आम जनता एवं निचले स्तर के कर्मचारियों को नुकसान पहुंचाने के उतारू हो चुकी है. आज पूरा देश महंगाई और सरकार के भ्रष्टाचार का उदाहरण सीधे तौर पर देख रही है.

यह सरकार श्रम कानून में बदलाव कर मजदूरों की आवाज को दबाने का पूरी तरीके से तैयार है, किंतु इस सरकार को यह जरा भी ज्ञात नहीं यहां आने वाले वर्ष में लोकसभा चुनाव होने हैं और पिछले चुनाव में जिस तरीके से छोटे तबके के लोग ने इस सरकार को मात दिया और यह सरकार सत्ता में आई. आज वही लोग इस सरकार को कोसने का काम कर रहे हैं.

इससे यह साबित हो चुका है यह सरकार अपने मुद्दों पर पूरी तरह से विफल है और आने वाले दिनों में सरकार को उखाड़ फेंकना बेहद जरूरी हो चुका है, अन्यथा कर्मचारियों का जॉब की गारंटी भी समाप्त हो जाएगी.

पद लेकर घर बैठे पदाधिकारियों पर होगी कार्रवाई

संजय गाबा ने कहा की ऐसे कई सारे पदाधिकारी जो पद लेकर घर में बैठे हैं. ऐसे लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी और नए और मजदूरों के प्रति संघर्षशील नेताओं को मौका दिया जाएगा. आने वाले दिनों में यूथ इंटक जोरदार तरीकों से आम मजदूर की एवं आम जनता की आवाज बनेगी और लोगों के हित के लिए सदैव ही संघर्षशील रहेगी .

बैठक में यूथ इंटक के राष्ट्रीय पदाधिकारी शैलेश पांडे , डॉ परितोष सिंह, शिखा चौधरी, नितेश राज, संजीव रंजन ,पवन तिवारी, अमित कुमार सहित कई कार्यकर्ता एवं नेतागण उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version