फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र में चल रहे रवि यादव फायरिंग कांड में मुख्य शूटर नेहाल तिवारी को रिमांड में लेकर पुलिस ने गुरुवार को बंदूक खोजने की कोशिश की. इसमें पुलिस को सफलता नहीं मिली.
बलराम सिंह बाड़ी तक पुलिस पहुंच गई. लेकिन नेहाल ने मुंह नहीं खोला. इस बाबत थाना प्रभारी को जानकारी लेने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. सूत्र बताते हैं कि क्षेत्र के निखिल सिंह को पुलिस तलाश कर रही है. उसके पिता परमा सिंह के ना मिलने पर पुलिस उसकी मां और बहन को थाना लाई है, तांकि जल्द जल्द निखिल सिंह पर दबाव बने और थाना हाजिर हो.
इधर, क्षेत्र में इसी मामले को लेकर जो भी घटनायें हुई, उसे लेकर चर्चा है कि अज्ञात पर भी पुलिस केस कर नहीं पाई. पूरी व्यवस्था पर थाना क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं.