• गृहमंत्री अमित शाह ने सभी मुख्यमंत्रियों को दिए कड़े निर्देश

फतेह लाइव, रिपोर्टर

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पाकिस्तान से जुड़े सभी वीजा कैंसिल करने का बड़ा फैसला लिया है. गृहमंत्री अमित शाह ने इस संबंध में सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत की और निर्देश दिए कि पाकिस्तान के नागरिकों को जल्द से जल्द उनके संबंधित देशों में वापस भेजा जाए. यह कदम भारत सरकार द्वारा सुरक्षा के लिहाज से उठाया गया है.

इसे भी पढ़ें Ranchi : लोहरदगा रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने यात्री को चिकित्सा सुविधा प्रदान की

भारत ने सिंधु जल समझौते को किया स्थगित, कड़े कदम उठाने की योजना

गृहमंत्री अमित शाह की इस बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया, और इसके साथ ही भारत ने पाकिस्तान को सिंधु जल समझौते को निलंबित करने की भी सूचना दी थी. इस हमले के बाद से भारत सरकार लगातार कड़े कदम उठा रही है, और सुरक्षा के लिहाज से यह फैसले अहम माने जा रहे हैं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version