- चोटिल यात्री को त्वरित उपचार देकर घर लौटने में मिली सहायता
फतेह लाइव, रिपोर्टर
राँची रेल मण्डल के आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार के दिशा-निर्देशों के तहत लोहरदगा स्टेशन पर आरपीएफ ने एक यात्री को त्वरित चिकित्सा सहायता प्रदान की. 23 अप्रैल 2025 को, जब ट्रेन संख्या 18636, सासाराम-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस, सुबह 09:08 बजे प्लेटफार्म संख्या 1 पर पहुंची, तब एएसआई एस. असीमुद्दीन द्वारा नियमित जांच की जा रही थी. इस दौरान एक यात्री सुरेन्द्र राम, जो ट्रेन के फुटबोर्ड पर बैठे थे, दुर्घटनावश अपने दायें पैर की एड़ी को प्लेटफार्म से टकरा बैठे, जिससे उन्हें चोट आई. घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ द्वारा तत्काल प्राथमिक उपचार किया गया और 108 डायल कर एम्बुलेंस भी बुलाई गई.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : चूना भट्ठा के पास रहने वाली महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
यात्री ने आरपीएफ का जताया आभार
आरपीएफ स्टाफ ने घायल यात्री को सदर अस्पताल, लोहरदगा पहुंचाकर इलाज में पूरी मदद की. उपचार के बाद, सुरेन्द्र राम ने अपनी असावधानी को स्वीकार किया और बताया कि यह घटना उनके द्वारा ट्रेन के फुटबोर्ड पर बैठने के कारण हुई थी. दोनों यात्रियों ने आरपीएफ की त्वरित कार्रवाई और इलाज के लिए धन्यवाद दिया और रेलवे प्रशासन की मदद के लिए आभार व्यक्त किया.