कथित शराब घोटाले मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की रिमांड अवधि खत्म होने के बाद उन्हें सोमवार को फिर राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया. जहां अदालत ने केजरीवाल को 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. केजरीवाल 15 अप्रैल तक जेल में रहेंगे. सूत्रों की मानें तो अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल भेजा जा सकता है. हालांकि सीएम केजरीवाल को कितने नंबर सेल में रखा जायेगा, इसका पता नहीं चल पाया है. इधर तिहाड़ जेल में अधिकारियों के हाई लेवल मीटिंग करने की खबर है. बताया जा रहा है कि अधिकारियों ने जेल की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया है.  मालूम हो कि ईडी ने राउज एवेन्यू कोर्ट में एक आवेदन दायर कर अरविंद केजरीवाल को न्यायिक हिरासत में भेजने का निर्देश देने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें :  Jamshedpur : स्वतंत्र, पारदर्शी एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए आयोग ने की पहल

केरजीवाल का आचरण असहयोगात्मक है – ईडी 

ईडी ने कोर्ट में कहा कि अरविंद केजरीवाल से पूछताछ की जरुरत नहीं है. ईडी ने कोर्ट को बताया कि केजरीवाल ने डिजिटल डिवाइस के पासवर्ड नहीं दिये. केजरीवाल का आचरण असहयोगात्मक रहा है और वह गोल-मोल जवाब दे रहे हैं. ज्यादातर सवालों का जवाब नहीं पता बोल रहे हैं. ईडी ने अदालत को बताया कि केजरीवाल ने पूछताछ में बताया कि विजय नायर आतिशी और सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट करते थे. यह पहली बार है जब ईडी ने कोर्ट में दो मंत्रियों का नाम लिया है. ईडी जब अदालत के सामने आतिशी और सौरभ का नाम ले रही थी, तब अरविंद केजरीवाल ने चुप्पी साधे रखी. ऐसे में अब आशंका जतायी जा रही है कि केजरीवाल के बाद आतिशी और सौरभ पर भी गाज गिर सकता है. ईडी की ओर से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने और और केजरीवाल की ओर से रमेश गुप्ता ने पक्ष रखा.

इसे भी पढ़ें New Delhi : ऐसे मामले में फंसाया गया है हेमंत को जिसका कोई प्रमाण नहीं – चंपाई सोरेन

ईडी ने 21 मार्च को केजरीवाल को किया था गिरफ्तार

बता दें कि आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. इसके बाद उन्हें दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था. जहां अदालत ने उन्हें 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया था. रिमांड अवधि खत्म होने के बाद केजरीवाल को फिर से राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था. ईडी ने अदालत से केजरीवाल की रिमांड अवधि सात दिन बढ़ाने की मांग की. लेकिन दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा की कोर्ट ने केवल पांच दिनों (एक अप्रैल) की रिमांड अवधि की मंजूरी दी.  ईडी ने अदालत में दलील पेश की कि केजरीवाल जवाब देने में टालमटोल कर रहे हैं. वह अपने डिजिटल उपकरणों के पासवर्ड नहीं बता रहे. जो डिजिटल डेटा मिला है, उसकी भी जांच की जा रही है. ईडी ने बताया कि कुछ लोगों को गोवा से बुलाया गया है. जिनको आमने-सामने बैठाकर बयान दर्ज कराना है.

 

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version