फतेह लाइव, रिपोर्टर.
दिल्ली में इंडी गठबंधन की रैली में झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि हेमंत सोरेन को झूठे केस में फंसाया गया है. हेमंत को ऐसे जमीन के मामले में फंसा कर जेल भेजा गया है जिसका न तो कागज है, ना ही कोई प्रमाण. झारखंड के आदिवासी, दलित, पिछड़े वर्ग को हेमंत सरकार ने उठाने का काम किया, तो बीजेपी के पेट में दर्द शुरू हो गई. हमारे पूर्वजों ने यही लड़ाई झारखंड में लड़ी थी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : स्वतंत्र, पारदर्शी एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए आयोग ने की पहल
हम सब मिल कर तानाशाही समाप्त करेंगे
सीएम चंपाई ने आगे कहा कि यहां से पूरे देश में संदेश में जाएगा कि हम सब एक हैं. तानाशाही सरकार, बीजेपी के विचार को हम प्रदेश या देश में किसी भी कीमत पर पनपने नहीं देंगे. इस चुनाव में वोट के माध्यम से हम लोग जवाब देंगे. चंपई ने दावा करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल को भी इसी तरह झूठे केस में फंसाया गया है. कहा कि जो न्याय के रास्ते में जाते हैं, उनको विघ्न बाधा आती है. लेकिन हमलोग संघर्ष की उपज हैं, घबराते नहीं हैं. हम सब मिल कर तानाशाही समाप्त करेंगे और लोकतंत्र बचा कर रहेंगे.