बहरागोड़ा प्रखंड में आदिवासी नायक की पुण्यतिथि पर भावपूर्ण सभा
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
बहरागोड़ा प्रखंड के बड़ामारा पंचायत अंतर्गत मुण्डाटोला गाँव में भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा ने अपने अदम्य साहस और नेतृत्व से आदिवासी समाज को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया. उनका जीवन और बलिदान आज भी समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं.