बहरागोड़ा प्रखंड में आदिवासी नायक की पुण्यतिथि पर भावपूर्ण सभा

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

बहरागोड़ा प्रखंड के बड़ामारा पंचायत अंतर्गत मुण्डाटोला गाँव में भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा ने अपने अदम्य साहस और नेतृत्व से आदिवासी समाज को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया. उनका जीवन और बलिदान आज भी समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं.

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण और पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे. इसके अलावे चाकुलिया प्रखंड अध्यक्ष शिवचरण हांसदा, प्रमुख धनंजय करूणामय, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष साहिबा मार्डी, ओम प्रकाश गोस्वामी, कुन्ना राम, खरूप मुंडा, रितेश कुमार, मोतीलाल मुंडा, शिव शंकर सोरेन, देवनारायण हांसदा, विश्वनाथ मुंडा, मिथुन मुंडा, साबदा हांसदा, शिबू हांसदा और बंधनु मुंडा विशेष रूप से उपस्थित रहे. सभी ने मिलकर बिरसा मुंडा की शिक्षाओं और आदिवासी अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version