फतेह लाइव, रिपोर्टर
पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में जब टीम इंडिया पहली पारी में 150 रनों पर ढेर हो गई थी तो किसी ने नहीं सोचा था कि यहां से भारत मैच जीत सकता है, लेकिन भारत ने पलटवार कर दिया. चौथे दिन भारत ओप्टस में विजेता बना और मेजबान टीम को 295 रनों से हार का सामना करना पड़ा. कंगारू टीम पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में पहली बार कोई टेस्ट मैच हारी है. ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले तक इस मैदान में 4 टेस्ट खेले थे और सभी में जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने कई सारे रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया पिछले 6 सालों में घरेलू मैदान पर केवल 6 टेस्ट मैच हारा है. इसमें से 5 मैच तो सिर्फ भारतीय टीम ने ही हराए हैं. इतना ही नहीं भारतीय टीम अब 21वीं सेंचुरी में ऑस्ट्रेलिया में दूसरे सबसे ज्यादा रनों के अंतर से जीतने वाली मेहमान टीम बन गई है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया. इससे पहले 2012 में साउथ अफ्रीका ने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया टीम को 309 रन से मात दी थी. इतना ही नहीं 2003 में सिडनी टेस्ट में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 225 रन से मात दी थी.
इसे भी पढ़ें : Ranchi : डॉ. सरफराज अहमद ने हेमंत को दी बधाई और शुभकामनाएं
पर्थ टेस्ट जीतने के बाद सभी हैरान हैं कि कैसे टीम इंडिया ने ये जीत हासिल की. इस मैच में भारत की कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने इसका कारण बताया. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 104 रनों पर ढेर कर दिया था. दूसरी पारी में भारत 46 रनों की बढ़त के साथ उतरा था. दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने दमदार खेल दिखाया. यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली ने शतकीय पारियां खेली और टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी छह विकेट के नुकसान पर 487 रनों पर घोषित कर दी. इसी के साथ भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 534 रनों का टारगेट दिया. इस विशाल स्कोर के सामने ऑस्ट्रेलिया 238 रन ही बना पाई और हार गई. बुमराह ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने पहली पारी में पांच विकेट लिए. दूसरी पारी में भी बुमराह ने तीन विकेट झटके. कुल आठ विकेट लेने के साथ बुमराह को मैन ऑफ द मैच मिला. मैच के बाद बुमराह ने कहा, “मैं इस जीत से काफी खुश हूं. पहली पारी में हम पर दबाव था, लेकिन जिस तरह से हमने वापसी की वो शानदार रहा, मैं यहां 2018 में खेला था. मैं जानता हूं कि विकेट शुरुआत में सॉफ्ट होती है. हम पूरी तरह से तैयार होकर आए थे.” बुमराह ने बताया कि कैसे उन्होंने टीम में जान फूंकी और क्या कहा. तेज गेंदबाज ने कहा, “मैंने हर किसी से कहा कि अपनी काबिलियत पर भरोसा रखो. जायसवाल ने जो पारी खेली वो टेस्ट की बेस्ट पारी थी. वह गेंद को अच्छे से छोड़ते हैं.”
इसे भी पढ़ें : Potka : करम महोत्सव को लेकर पोटका के तेंतला में भूमिज समाज की बैठक
ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टेस्ट मैच जीतने वाले भारतीय कप्तान
ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट मैच जीतने वाले कप्तानों में बिशन सिंह बेदी, सुनील गावस्कर, सौरव गांगुली, अनिल कुंबले, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और जसप्रीत बुमराह शामिल हैं वहीं ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले भारतीय कप्तानों में एडिलेड में कपिल देव, 1985, मेलबर्न में सचिन तेंदुलकर, 1999, ब्रिस्बेन में सौरव गांगुली, 2003, मेलबर्न में अजिंक्य रहाणे, 2020, पर्थ में जसप्रीत बुमराह, 2024 का नाम शामिल है.