- भारत और फ्रांस के बीच 63 हजार करोड़ रुपये का राफेल मरीन सौदा पर हुआ हस्ताक्षर
फतेह लाइव, रिपोर्टर
भारत और फ्रांस ने सोमवार को दिल्ली में 26 राफेल मरीन लड़ाकू विमानों के लिए 63 हजार करोड़ रुपये के सौदे पर हस्ताक्षर किए. भारतीय रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह और नौसेना के उप प्रमुख वाइस एडमिरल के स्वामीनाथन ने इस महत्वपूर्ण समझौते में भारतीय पक्ष का प्रतिनिधित्व किया. राफेल एम विमान भारतीय नौसेना के विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत से संचालित होंगे, जो मिग-29के बेड़े के सहयोग से कार्य करेंगे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला दूरसंचार समिति की बैठक
आईएनएस विक्रांत पर तैनाती के लिए राफेल मरीन लड़ाकू विमानों की जरूरत
यह सौदा भारत के लड़ाकू विमान बेड़े में महत्वपूर्ण वृद्धि करेगा, जिससे कुल 62 राफेल जेट विमानों का बेड़ा बन जाएगा. भारतीय वायु सेना पहले से 36 राफेल विमानों का संचालन कर रही है, जो अंबाला और हासीमारा में तैनात हैं. सूत्रों के अनुसार, आईएनएस विक्रांत पर राफेल मरीन विमानों की तैनाती के लिए यह सौदा विशेष रूप से महत्वपूर्ण है.