देश के 12 राज्यों में  लू का असर शुरू हो चुका है. उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तेलंगाना, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में तापमान 43 डिग्री तक पहुंच चुका है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों में यहां गर्मी और बढ़ेगी. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान, मध्य प्रदेश, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, केरल और सिक्किम मेंं बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में बर्फबारी का अनुमान जताया है. इसके अलावा मध्य प्रदेश के 33 जिलों में ओले के साथ बारिश की संभावना व्यक्त की है. इस दौरान 30 से 50 किलोमीटर प्रति-घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur/Potka : शांतिपूर्ण वातावरण में मनाएं पर्व – थाना प्रभारी

हीट वेव से 17 या 18 अप्रैल तक मिलेगी राहत

मौसम विभाग ने बिहार के 24 जिलों में हीट वेव का यलो अलर्ट जारी किया है. यहां स्कूलों की टाइमिंग बदलने या फिर समय से पहले छुट्‌टी देने का निर्देश दिए गए हैं. स्काइमेट की रिपोर्ट के मुताबिक, मध्य प्रदेश पर एक साइक्लोन सर्कुलेशन तैयार होता दिख रहा है, जबकि एक ट्रफ लाइन कर्नाटक से पूर्वी मध्य प्रदेश तक फैलेगी. इसके अलावा, पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी पर एक एंटी साइक्लोन सिस्टम बन रहा है जो मौसम प्रणाली में नमी बनाएगा. इस आधार पर 17 या 18 अप्रैल तक हीट वेव से लोगों को राहत मिलने की संभावना है. अप्रैल से जून तक औसत से दो गुना हीटवेव (लू) चलने के मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के बीच देश के अधिकांश शहर तप रहे हैं. गर्मी के बाकी महीनों में भी रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ने की आशंका है.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : देर रात घाघीडीह सेंट्रल जेल में छापेमारी, मचा हड़कंप

झारखंड : 9 अप्रैल तक हीट वेव और बारिश का अलर्ट

झारखंड में मौसम विभाग ने 9 अप्रैल तक के लिए हीट वेव और बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही कई इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने इसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया है. झारखंड में राज्य के पूर्वी भाग में हीट वेव का असर देखा जा रहा है. दक्षिण पूर्वी भाग में कई जगहों पर रात में भी गर्म हवा का असर देखा जा रहा है.

बिहार : 24 जिलों में हीट वेव का अलर्ट, 10 अप्रैल से चलेगी लू

बिहार में शुक्रवार को बक्सर समेत कई जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार चला गया है. बक्सर में तापमान 42 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग ने प्रदेश के 24 जिलों में शनिवार को भी हीट वेव का यलो अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक, पटना समेत कई जिलों में 10 अप्रैल से लू चलने की संभावना है. वहीं, 25 से 30 किमी की रफ्तार से हवा भी चल सकती है.

घर से बाहर निकलने से पहले इन बातों का रखें ध्यान …

नास्ता करके निकलें – लोग गर्मी में घर से खाली पेट निकल जाते हैं. धूप और गर्मी से चक्कर आ सकता है. कभी भी घर से नास्ता करके ही निकलें. साथ में पानी का बोतल लेकर जाएं – इनदिनों शरीर को पानी की ज्यादा जरूरत होने से बार-बार प्यास  लगती है. बाहर जाने पर अपने साथ पानी की बोतल लेकर जाएं. फुल स्लीव्स के कपड़े पहनें – हल्के रंग के कपड़े पहनें, संभव हो तो सफेद रंग के कपड़े पहनें. ढीले-ढाले, फुल स्लीव्स और कॉटन कपड़े ही पहनें जो पसीने को सोख ले. सनग्लासेस व टोपी पहनकर ही बाहर जाएं – गर्मियों में आंखें ज्यादा संवेदनशील हो जाती हैं, इसलिए उन्हें लु से बचाना जरूरी है. अच्ची क्वालिटी के सनग्लासेस और टोपी भी पहनें. तेज धूप से बचें – दोपहर 12 से 3 बजे की बीच पारा सबसे ज्यादा होता है. कोशिश करें कि इस दौरान घर से बाहर न जाना पड़े.
Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version