फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पोटका थाना परिसर में शुक्रवार को ईद एवं रामनवमी को लेकर पोटका थाना प्रभारी समीर तिर्की की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में जिला परिषद सूरज मंडल भी शामिल हुए. बैठक में विभिन्न अखाड़ा पूजा कमेटी के लोग उपस्थित थे. इस बैठक में विभिन्न जगहों से आए हुए पूजा कमेटी के लोगों ने अपनी-अपनी बातों को रखा. इस दौरान पोटका थाना प्रभारी समीर तिर्की ने कहा कि आप सभी शांतिपूर्ण वातावरण में पर्व मनाए, प्रशासन सुरक्षा के लिए आपके साथ है. अगर किसी तरह की समस्या आती है तो सीधे थाना से संपर्क करें ताकि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : आचार संहिता का पालन करते हुए हर्षोल्लास के साथ मनाएं पर्व – एसडीएम
किसी भी परिस्थिति में कानून को अपने हाथ में ना लें
उन्होंने कहा किसी भी परिस्थिति में कानून को हाथ में ना लें. कानून को सहयोग करते हुए चले. मौके पर मुखिया अमृत माझी, सुखलाल सरदार, पानो सरदार, बीना मुंडा, अभिषेक सरदार, मनोज राम, महेंद्र सिंह, सौरभ चटर्जी, इम्तियाज हुसैन, राधा कृष्ण मंडल, विधान मंडल, निरुपम भगत आदि उपस्थित रहे.