फतेह लाइव, रिपोर्टर.

बिष्टुपुर थाना में ईद एवं रामनवमी पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. ईद के दरम्यान मस्जिदों के सामने साफ सफाई एवं पानी की सप्लाई तीनों वक्त का मुद्दा उठा, जिसका समाधान जुस्को की तरफ से किया जाएगा. रामनवमी को लेकर थाना प्रभारी ने प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देश के बारे में बताया जिसमें विसर्जन का मार्ग एवं समय नियत मार्ग एवं नियत समय पर होना चाहिए. एडीएम महेंद्र कुमार ने चुनावी आचार संहिता का पालन करते हुए हर्षोल्लास के साथ पर्व संपन्न करने पर जोर दिया. एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट ब्रिज लता ने कहा कि बिष्टुपुर ही नहीं जमशेदपुर एक अमन शांति वाला शहर है.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : झामुमो ने जिला जन संपर्क कार्यालय के समीप खोला प्याऊ

यहां पर्व त्यौहार में सद्भावना देखने को मिलती है. आप उसे बनाए रखने में एक बड़ी की भूमिका निभाते हैं. अध्यक्ष प्रभाकर सिंह ने शांति समिति के सभी सदस्यों से प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देश को जनता एवं अखाड़ा समिति के प्रत्येक सदस्यों के बीच जागरूकता अभियान चलाने के लिए कहा एवं विसर्जन वाले दिन विसर्जन घाट पर सभी सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य दर्ज करने पर जोर दिया. धर्मदास अखाड़ा जो कि बिष्टुपुर का सबसे पुराना अखाड़ा है उसके आसपास दुकान लग जाने पर पूजा करने में व्यवधान उत्पन्न होता है इस मुद्दे को थाना प्रभारी ने कहा है कि वह खुद देखेंगे. हिंदू पीठ के अध्यक्ष अरुण ने हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष में 8 अप्रैल को नगर भ्रमण एवं 9 अप्रैल को हिंदू नव वर्ष मनाने की रूपरेखा बताई.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : संताली सिने एसोसिएशन की बैठक जुबिली पार्क में संपन्न

]बैठक में मुख्य रूप से खुशमन उदानी,  मेराज खान, राजेश गुप्ता, अरुण सिंह रंजीत सिंह, हसन अख्तर इमाम, साबुद खान, शकील गद्दी, सागर मुखी, बुद्धदेव करवा, संतोष रजक, मोहम्मद तसलीम, सुश्री जमुना, शरत कुमार अग्रवाल, शेखर, बबलू मुखी एवं कई सम्मानित सदस्य उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन सचिव गुरुचरण सिंह भोगल ने किया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version