फतेह लाइव, रिपोर्टर.
गुरुवार संध्या 7 बजे संताली सिने एसोसिएशन के सदस्यों ने जुबिली पार्क में मानसिंह माझी की अध्यक्षता में एक बैठक की. बैठक में पूर्व बैठक की समीक्षा, संस्था के पंजीकरण, गठन और इसके विभिन्न बिंदु पर बातचीत हुई और तय किया गया की सोसाइटीज रजिस्ट्रेशन एक्ट के तहत संस्था का पंजीकरण किया जायेगा. संगठन के विस्तार के लिए सदस्यों ने विभिन्न पदभार के लिए प्रस्ताव दिया. इसके उपरांत समर्थन और सभी सदस्यों के सर्व सम्मति से विभिन्न सदस्यों को पदभार दिया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : झामुमो ने जिला जन संपर्क कार्यालय के समीप खोला प्याऊ
पद एवं पदाधिकारी के विवरण इस प्रकार हैं
अध्यक्ष – मानसिंह माझी, उपाध्यक्ष – दशरथ हांसदा एवं सागेन हांसदा, महासचिव – बापी मुर्मू , सचिव – राजूराज बिरुली एवं गंगा रानी थापा, कोषाध्यक्ष – आशीष एस मार्डी , सहायक कोषाध्यक्ष – राखाल सोरेन. साथ ही कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में जितराई हांसदा, शकुंतला हांसदा, सोनी मुर्मू, सुरेंद्र टुडू, संजय टुडू, सेराल मुर्मू, रवि राज मुर्मू , लखन सोरेन, कोल प्रवीण जामुदा, शंकर हेम्ब्रम और राम चंद्र मार्डी को मनोनीत किया गया . बैठक में कुल 40 सदस्य उपस्थित रहे एवं धन्यवाद ज्ञापन गंगा रानी थापा ने किया.