- महेंद्र पांडे ने घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की
फतेह लाइव, रिपोर्टर
दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के महासचिव और बागबेड़ा मंडल कांग्रेस के पर्यवेक्षक महेंद्र कुमार पांडे ने कहा कि यह हादसा रेल मंत्रालय की नाकामी और खराब प्रबंधन का परिणाम है. पांडे ने आरोप लगाया कि महाकुंभ के दौरान रेल मंत्रालय की लचर व्यवस्था की पोल खुल गई है. उन्होंने बताया कि पूरे देश के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है, खासकर महिला यात्रियों को उनके हाल पर छोड़ दिया जाता है.
इसे भी पढ़ें : Potka : भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के चौथे दिन महाराज श्याम सुंदर चक्रवर्ती ने दी महत्वपूर्ण उपदेश
महिला यात्रियों के साथ भेदभाव और रेलवे की अव्यवस्था पर जताई चिंता
महेंद्र पांडे ने बताया कि सत्ताधारी पार्टी से जुड़े लोग वीआईपी पास के अलावा बोगियों में सारी सुविधाएं प्राप्त कर रहे हैं, जबकि आम यात्री ठूस-ठूसकर सफर करने को मजबूर हैं. अतिरिक्त कोच की व्यवस्था न होने के कारण यात्री कई घंटों तक खड़े रहने को विवश हो जाते हैं. पांडे ने दिल्ली हादसे की उच्च स्तरीय जांच कराने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की.