फतेह लाइव, रिपोर्टर.

आईपीएल में आज का आईपीएल मैच राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. राजस्थान रॉयल्स की टीम प्लेऑफ के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है. हालांकि पिछले तीन मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. संजू सैमसम के नेतृत्व वाली राजस्थान की टीम प्लेऑफ के मुकाबले शुरू होने से पहले जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी. टीम को हैदराबाद, दिल्ली और चेन्नई से हार का सामना करना पड़ा है और ये टीमें प्लेऑफ में भिड़ सकती हैं. दूसरी तरफ प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी पंजाब किंग्स की टीम सीजन का अंत अपने बचे हुए आखिरी दो मैच जीतकर कर करना चाहेगी. शिखर धवन के चोटिल होने से पंजाब किंग्स के अभियान को झटका लगा था. पंजाब की टीम ने सैम करन के नेतृत्व में कई मुकाबले गंवाए हैं. पंजाब की टीम पॉइंट्स टेबल में अंतिम पायदान पर है.

इसे भी पढ़ें Ranchi : अगले पांच दिन झारखंड में कैसा रहेगा मौसम?

राजस्थान के लिए कैडमोर कर सकते हैं आईपीएल डेब्यू

राजस्थान रॉयल्स की टीम आज का मैच जीतकर प्लेऑफ के लिए टॉप टू में बनी रहना चाहेगी. हालांकि लखनऊ की हार के बाद उसने क्वॉलीफाई कर लिया है. जोस बटलर नेशनल ड्यूटी के कारण इंग्लैंड लौट गए हैं. ऐसे में टॉम कोहलर कैडमोर राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल डेब्यू कर सकते हैं. वे प्रैक्टिस करते नजर आए थे और ऐसे में कहा जा सकता है कि इस युवा खिलाड़ी को मौका मिल सकता है. लियाम लिविंगस्टोन, कगिसो रबाडा और शिखर धवन पंजाब किंग्स के लिए उपलब्ध नहीं हैं. लिविंगस्टोन घर चले गए हैं, जबकि शिखर धवन अभी चोटिल हैं. रबाडा भी चोट के कारण साउथ अफ्रीका चले गए हैं. अगर हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो आईपीएल के इतिहास में आरआर और पीबीकेएस के बीच अब तक कुल 27 बार भिड़ंत हुई है. इनमें से 16 मुकाबले राजस्थान रॉयल्स ने जीते हैं, जबकि 11 मुकाबलों में बाजी पंजाब किंग्स ने मारी है. पिछले चार मैचों में से तीन मैच राजस्थान ने जीते हैं. यहां तक कि इसी सीजन एक मैच दोनों के बीच खेला गया था, जिसमें आरआर को जीत मिली थी.

इसे भी पढ़ें :

इन खिलाड़ियों में से राजस्थान रॉयल्स के लिए चुने जाएंगे प्लेइंग एकादश

राजस्थान रॉयल्स टीम : यशस्वी जयसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल, रोवमैन पॉवेल, नंद्रे बर्गर, केशव महाराज, तनुश कोटियन, कुलदीप सेन, डोनोवन फरेरा, आबिद मुश्ताक, शुभम दुबे, कुणाल सिंह राठौड़, नवदीप सैनी

इन खिलाड़ियों में से पंजाब किंग्स के लिए चुने जाएंगे प्लेइंग एकादश

पंजाब किंग्स टीम : जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, रिले रोसौव, शशांक सिंह, जितेश शर्मा, सैम कुरेन (कप्तान), आशुतोष शर्मा, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, विधाथ कावेरप्पा, हरप्रीत बराड़, नाथन एलिस, क्रिस वोक्स, ऋषि धवन, हरप्रीत सिंह भाटिया, तनय त्यागराजन, शिखर धवन, अथर्व तायडे, शिवम सिंह, प्रिंस चौधरी, विश्वनाथ सिंह

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version