अतिथियों ने सुंदर सा मोमेंटो देकर सम्मानित किया


फतेह लाइव,रिपोर्टर.
वॉलेन्टरी ब्लड डोनर एसोसिएशन झारखंड का 38वां वार्षिक सम्मान समारोह बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ । मंगलवार को हुए इस सम्मान समारोह में रक्तदान शिविर आयोजित करने वाली सभी छोटी बड़ी संस्थाओं एवं आयोजकों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया ।
इसी क्रम में जमशेदपुर की सामाजिक संस्था नई जिंदगी परिवार को ग्रामीण क्षेत्रों में रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने तथा उत्कृष्ट योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया । 77 बार रक्तदान कर चुके ट्राइबल ब्लड मैन के नाम से प्रसिद्ध राजेश मार्डी ने बताया कि उन्हें यह सम्मान जमशेदपुर ब्लड सेंटर की सचिव नलिनी राममूर्ति व वीवीडीए के उपाध्यक्ष चंदेश्वर खां के शुभ हाथों से सुंदर सा मोमेंटो प्रदान किया गया । इस अवसर पर मुख्य रूप से खेरवाल फाउंडेशन की सुमित्रा बेसरा, पश्चिम हलुदबनी की मुखिया पानो मुर्मू, पुड़सी पिंडा माझी बाबा लेदेम मुर्मू, सीताराम हेम्ब्रम, निमाई बास्के, राजेश मार्डी, शंभू टुडू, विमल मुर्मू, रघुनाथ हांसदा, संजय मुर्मू, गणेश टुडू, अर्जुन सोरेन, लक्ष्मण टुडू, विजय कुकंल, आशिष मार्डी, छोटे कुंटिया, राजश्री नाग, बबलू सोरेन, सूदान टुडू, मनी सोरेन, सुरजू बास्के, दिपक माझी, रघुनाथ मुर्मू, सिद्धेश्वर हेम्ब्रम, सनातन हांसदा आदि उपस्थित थे ।