• छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रशासनिक पहल

फतेह लाइव, रिपोर्टर

बीआईटी सिंदरी प्रशासन ने छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा, आवागमन और सुविधा को ध्यान में रखते हुए कैंपस में नई स्ट्रीट लाइटें और रोशनी के उपकरण लगाए हैं. यह पहल निदेशक प्रो. पंकज राय, अध्यक्ष सीडीसी एवं टीपीओ प्रो. डॉ. घनश्याम, और जनरल वार्डन प्रो. डॉ. आर.के. वर्मा के नेतृत्व में की गई. इस परियोजना के तहत प्रशासनिक ब्लॉक, सेंट्रल लाइब्रेरी, पुरानी लाइब्रेरी, बी-जोन, स्पोर्ट्स क्लब, गर्ल्स हॉस्टल नंबर 20, और ओल्ड एलुमनी गेस्ट हाउस जैसे महत्वपूर्ण स्थानों पर रोशनी की व्यवस्था की गई है.

इसे भी पढ़ें BIT Sindri : इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग का एचयूआरएल, सिंदरी के औद्योगिक दौरे का दूसरा दिन सफलतापूर्वक संपन्न

प्रो. एचसी वर्मा, प्रो. संजय पाल और छात्र समन्वयकों के सहयोग से यह कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. इस कदम से कैंपस में देर रात आने-जाने वालों के लिए रास्ते सुरक्षित हो गए हैं और उच्च-यातायात क्षेत्रों में सुरक्षा, दृश्यता और पहुंच में भी सुधार हुआ है. उचित रोशनी से कैंपस का माहौल भी बेहतर हुआ है, और अंधेरे के बाद भी शैक्षणिक और मनोरंजक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version