- शैक्षणिक यात्रा की शुरुआत के साथ नन्हें-मुन्नों ने किया पहला कदम
फतेह लाइव, रिपोर्टर






































तेनुघाट में डीएवी पब्लिक स्कूल में शैक्षणिक सत्र 2025-26 का शुभारंभ प्रातः प्रार्थना सभा के साथ किया गया. इस अवसर पर संस्कृत शिक्षक द्रविण कुमार कर के निर्देशन में प्राचार्या स्तुति सिन्हा, शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राओं ने वैदिक विधि के तहत मंत्रोच्चार करते हुए हवन समारोह का आयोजन किया. इसके बाद नए शिक्षण सत्र की कक्षाओं में पठन-पाठन की शुरुआत की गई.
इसे भी पढ़ें : Giridih : खाद्य सुरक्षा प्रशिक्षण एवं प्रमाणन के तहत फॉस्टेक प्रशिक्षण का आयोजन
प्राचार्या ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की
इस विशेष अवसर पर प्राचार्या स्तुति सिन्हा ने बच्चों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. कई नन्हे-मुन्ने बच्चे अपने सपनों को संजोए हुए स्कूल में पहली बार कदम रखे और इस नए अध्याय की शुरुआत को लेकर बेहद उत्साहित नजर आए.