फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर की संस्था नितारा फाउंडेशन के द्वारा निशुल्क ब्लिचिंग पाउडर का वितरण शुक्रवार को जनता मार्केट में नि:शुल्क वितरण स्टाल लगा कर किया गया. इस दौरान आस पास के बस्तीवासी आकर ब्लिचिंग पाउडर ले कर गए.

यह भी पढ़े : Jamshedpur Congres : नए प्रदेश अध्यक्ष का शहर आगमन 9 को, आदित्यपुर ब्रिज से होगा स्वागत, माइकल जॉन सभागार में ये होगा कार्यक्रम

संस्था के सदस्यों ने ब्लिचिंग पावडर देते हुए सभी बस्तीवासियों से कहा कि इस मौसम में घर और घर के आस पास पानी का जमाव नहीं होने दें.इस ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव वैसी जगह करें, जहां पानी का जमाव होता है और नाली और नाली के आसपास कि जगहों पर छिडकाव करें।

यह ब्लिचिंग पावडर टाटा पावर द्वारा दिया गया था। इस वितरण कार्यक्रम में अरविन्द श्रीवास्तव, अमित कुमार, अरुण राणा, वरुण राणा, जितेन हो, मंगेशकर सिंह, ग्लोब, मिन्टु मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version